अल्पसंख्यांक लडकियों के वस्तिगृह के लिए आंदोलन करनेवालें आंदोलनकारियों का सत्कार - latur saptrang

Breaking

Monday, March 28, 2022

अल्पसंख्यांक लडकियों के वस्तिगृह के लिए आंदोलन करनेवालें आंदोलनकारियों का सत्कार



 लातूर :-अल्पसंख्यांक लडकियों  के हॉस्टेल के लिए 2012में आंदोलन किया था जिसपर यश मिलकर औसा रोड पर बिल्डींग खडी की गई यह आंदोलनकारियों का यश ही था जिसके वजह से सरकार ने इस विषय को तत्परता  से लेते हुए यह बिल्डींग खडी की और उसका उदघाटन किया लेकिन बिल्डींग के उदघाटन के लिए किसी भी आंदोलनकारी को बुलाया नहीं गया यह अफसोस की बात है इसलिए आज आंदोलन कारियों ने सोमवार के दिन इस बिल्डींग के सामने किया. इस समय अ‍ॅड.अण्णाराव पाटील,पप्पु कुलकर्णी,मौलाना इस्माईल कास्मी,अफजल कुरेशी,बरकत काझी,राजा मणियार,कोल्हापूरे सर,उस्मान सर,शेख रहीम,शेख रिजवान,अलताफ काजी,ईस्माईल फुलारी,अ‍ॅड.एम.आय. शेख,मोहसीन खान,लारा शेख,इरफान शेख,वाजीद मणियार,शेख बशीर आदी उपस्थित थे सभी का इस्तेकबाल हुवा . 



No comments:

Post a Comment