Bitcoin: 300 करोड़ के बिटकॉइन के लिए कारोबारी का किडनैप - latur saptrang

Breaking

Wednesday, February 2, 2022

Bitcoin: 300 करोड़ के बिटकॉइन के लिए कारोबारी का किडनैप


Bitcoin: 300 करोड़ के बिटकॉइन के लिए कारोबारी का किडनैप

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने एक पुलिसवाले समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर एक ट्रेडर को बंधक बनाकर 300 करोड़ रुपये की बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की जबरन वसूली करने का आरोप है।


जोन 2 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आनंद भोइटे के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि एक कॉन्स्टबेल दिलीप तुकाराम खंडारे पुणे साइबर क्राइम सेल में काम कर रहा था। इसी दौरान उसे जानकारी हुई कि शेयर व्यापारी विनय नाइक के पास 300 करोड़ रुपये की बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी है। 


हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर की साजिश
300 करोड़ रुपये के बिटकॉइन पता चलने के बाद कॉन्स्टेबल के मन में पाप आया। उसने विनय नाइक का किडनैप करने और बिटकॉइन निकालने के लिए साजिश रची। उसने इस साजिश में एक हिस्ट्री शीटर को शामिल किया।

दोस्त ने करवाई लापता होने की FIR
भोइटे ने कहा कि आरोपी ने तथावड़े के रहने वाले पीड़ित ट्रेडर को 14 जनवरी को एक होटल से अगवा किया। ट्रेडर के अगवा होने के बाद उसके दोस्त ने लापता होने का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने ट्रेडर को खोजना शुरू किया।

गिरफ्तारी के डर से छोड़ा
पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के डर से आरोपी ने पीड़ित को छोड़ दिया और उसे लेजाकर एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया। बाद में ट्रेडर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे बिटकॉइन के लिए अगवा किया गया था। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पुलिसवाले समेत आठ लोगों के नाम सामने आए। 


ये आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील राम शिंदे, वसंत श्यामराव चव्हाण, फ्रांसिस टिमोथी डिसूजा, मयूर महेंद्र शिर्के, प्रदीप काशीनाथ कटे, दिलीप तुकाराम खंडारे, निको राजेश बंसल, शिरीष चंद्रकांत खोत और कांस्टेबल खंडारे के रूप में हुई है। सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। आगे की जांच की जा

No comments:

Post a Comment