आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में थाने के सामने दिया धरना - latur saptrang

Breaking

Tuesday, September 6, 2022

आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में थाने के सामने दिया धरना




 आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में थाने के सामने दिया धरना 


परली (प्रतिनिधी):-सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में सोमवार को परली शहर थाने में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस पोस्ट से गुस्साई भीड़ ने शहर थाने के सामने धरना दिया. पुलिस ने चंद घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, तत्पश्चात भीड़ शांत हुई. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार परली शहर निवासी बालाजी गुट्टे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने के इरादे से आपत्तिजनक पोस्ट डालकर उसको वायरल कर दिया था. यह बात शिकायतकर्ता के संज्ञान में आई. यह पोस्ट अन्य लोगों ने भी देखी. इसके बाद परली शहर में लोगों में गुस्सा फूट पड़ा, उक्त पोस्ट से भावनाएं आहत होने पर समाजजन ने गुस्सा जाहिर करते हुए शहर थाने के सामने धरना दिया और इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की. साथ ही थाने के सामने धरना प्रदर्शन भी किया गया. इस मामले में परली शहर थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर बालाजी गट्टे नामक युवक के खिलाफ धारा 295-ए और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच जारी है. पीआई कस्तुरे ने दिखाई तत्परता 

आपत्तिजनक पोस्ट वायरल 

होने के बाद सैकड़ों लोग शहर थाने के सामने जमा हो गए थे, ये युवक के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार करने की मांग के साथ पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे. इन्होंने कार्रवाई होने तक धरने से नहीं उठने का इरादा भी जाहिर किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक ने तत्काल मामला दर्ज कर चार टीमें रवाना की और आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस निरीक्षक कस्तूरे की तत्परता पर लोगों ने संतोष जाहिर किया. 



No comments:

Post a Comment