आजम जाफरसाब भांडे इनकी शेर-ए-हिंद शहिद टिपु सुलतान संघटना के जलकोट तालुकाध्यक्ष पद पर नियुक्ती
जलकोट - आजम भांडे इनके सामाजिक कार्य को ध्यान में रखते हुए इनकी शेर-ए-हिंद शहिद टिपु सुलतान संघटना के जलकोट तालुकाध्यक्ष पद पर नियुक्ती की गई. इन्हें नियुक्तीपत्र संस्थापक अध्यक्ष शेख बशीर के हाथों सौंपा गया. इस समय संघटना के उपाध्यक्ष शेख मुस्तफा उपस्थित थे. तो उनकी इस नियुक्ती पर शफी मोमीन,इस्राईल बागवान,मोमीन बागवान,मुस्तफा शेख ने शुभेच्छा दिये है.
No comments:
Post a Comment